Google Website Translator Gadget

Tuesday, March 6, 2012

Rajasthan, III Grade Teacher, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से रोक हटी

Tue, March05, 2012

जोधपुर.
राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाने के आदेश दिए हैं। यह रोक 19 मार्च तक के लिए अंतरिम रूप से हटाई गई है। यह रोक एकलपीठ ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेकर शनिवार को लगाई थी। इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से अपील दायर की गई थी। सोमवार को न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी व न्यायाधीश सीएम तोतला की खंडपीठ ने यह आदेश दिए। हालांकि, एकलपीठ के समक्ष पूर्व निर्धारित तिथि 13 मार्च को सुनवाई जारी रहेगी।

खंडपीठ में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया ने कहा कि पंचायतराज विभाग की ओर से 1998 के बाद अब तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा करवाई जा रही है। इसमें एनसीटीई के प्रावधानों के अनुसार शिक्षक योग्यता परीक्षा (आरटेट) में सफल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

भर्ती परीक्षा जिला परिषदों के माध्यम से जिलेवार करवाई जा रही है। प्रक्रिया पर रोक से भर्ती में विलंब होगा और अभ्यर्थियों में निराशा व्याप्त होगी। इस पर खंडपीठ ने पूछा कि पिछली बार इस परीक्षा को आरपीएससी के माध्यम से कराया गया था, तो इस बार परीक्षा जिला परिषद के माध्यम से जिलेवार क्यों करवाई जा रही है। कुछ अन्य सवाल भी हैं जिनका सरकार व संबंधित विभागों व एजेंसियों को जवाब देना होगा।

खंडपीठ ने कहा कि सरकार की विज्ञप्ति इतनी उलझन भरी है कि कोई भी अदालत इस पर रोक लगा सकती है, लेकिन अभ्यर्थियों को फॉर्म आदि भरने में असुविधा न हो इसलिए एकलपीठ के अंतरिम आदेश पर 19 मार्च तक रोक लगाई जा रही है।

इस दौरान मूल शिकायतकर्ता देवीसिंह के वकील ने इस बार आरटेट नहीं कराई गई है, जिससे करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। इस पर खंडपीठ ने कहा कि इस पर एकलपीठ में पूर्व निर्धारित तिथियों पर सुनवाई होगी।

Key: Rajasthan, III Grade Teachers, High Court stay, RTET, District wise III grade,
(sourced Bhaskar.com)

1 comment:

Unknown said...

Nice post. It’s really informative for the followers and users of this site like me. I like the way you describe this. Thanks for sharing. . .
relocation services kanpur.